Elon Musk on Twitter: अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटर डील अभी होल्ड पर है. इसके पीछे उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट का जिक्र किया है. मस्क ने पिछले दिनों लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. टेस्ला के मालिक एलन मस्क के इस एलान से पहले ट्विटर ने गुरुवार को अपने दो शीर्ष प्रबंधकों को नौकरी से निकाल दिया था.
Twitter deal briefly on maintain pending particulars supporting calculation that spam/pretend accounts do certainly signify lower than 5% of customershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) Could 13, 2022
ट्विटर में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत केवोन बेकपोर ने ट्वीट किया कि सीईओ पराग अग्रवाल ने ‘‘मुझे बताया कि वह टीम को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं. इसके बाद मुझसे इस्तीफा देने को कहा गया.’’ वहीं ट्विटर के राजस्व और उत्पाद प्रमुख ब्रूस फाल्क को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. उनके ट्विटर बायो में ‘बेरोजगार’ लिखा है.
Taliban Information: महिलाओं के खिलाफ तालिबानियों का दमनकारी फरमान, संयुक्त राष्ट्र ने की आपात बैठक