Particular person Units Himself On Fireplace: नेपाल की संघीय संसद के सामने एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की. व्यक्ति की पहचान इल्लम जिले के प्रेम प्रसाद आचार्य के रूप में हुई है. उसे कीर्तिपुर के बर्न अस्पताल में ले जाया गया है. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसपी मैनाली ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. उन्हें आगे के इलाज के लिए कीर्तिपुर ले जाया गया है.” उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है.
An individual units himself on fireplace in entrance of Nepal’s Federal Parliament
The individual has been recognized as Prem Prasad Acharya from Illam Dist.He’s taken to burn hospital in Kirtipur: DR Mainali, SP of Metropolitan Police Advanced Kathmandu to ANI over cellphone
Supply: CCTV Screengrab pic.twitter.com/jYpf9vIUQ0
— ANI (@ANI) January 24, 2023